अमेरिका के वॉशिंगटन में बाढ़… लोगों को इलाका छोड़ने का आदेश
अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बेहद खतरनाक बना दिए हैं. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, कई जगह मिट्टी धंस गई, हाईवे बंद पड़ गए और हजारों लोग घरों में फंस गए हैं. इसी बीच राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्युसन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिन ‘लोगों की जान के लिए खतरा’ साबित हो सकते हैं. गवर्नर ने बताया कि इस समय जो बाढ़ का स्तर देखा जा रहा है, वह ‘ऐतिहासिक’ हो सकता है. उन्होंने बुधवार को पूरे राज्य में इमरजेंसी घोषित कर दी और कहा कि स्थिति ‘बेहद अनिश्चित’ है.
अमेरिका का वाशिंगटन राज्य देश के पश्चिमी तट पर है. स्कैजिट काउंटी, जो वॉशिंगटन का महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र है, वहां प्रशासन ने स्कैजिट नदी के पूरे फ्लडप्लेन को खाली कराने का आदेश दिया है. यहां लगभग 78,000 लोग रहते हैं. अधिकारियों का कहना है कि यदि नदी ने रिकॉर्ड स्तर पार कर लिया, तो ‘विनाशकारी बाढ़’ तय है. कुछ लोग पहले ही घर छोड़ चुके हैं. कनाडा सीमा के पास सूमास शहर में फायरफाइटर्स ने कई लोगों को पानी में फंसे घरों से निकाला.
