शिक्षक पर आरोप…महिलाओं से छेड़छाड़ और करता है अश्लील बातें, बच्चों के साथ मारपीट… निलंबित

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर रामानुजगंज कुसमी विकासखंड के एक गांव में बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शिक्षक बीरबल यादव पर महिलाओं से छेड़छाड़, अश्लील भाषा के प्रयोग और बच्चों के साथ मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त शिक्षक आए दिन महिलाओं को रास्ते में रोककर अभद्र शब्दों का प्रयोग करता है और अशोभनीय हरकतें करता है, जिससे गांव की महिलाएं और बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बयान में बताया कि शिक्षक लगातार उन्हें परेशान करता है और आपत्तिजनक बातें कहता है। वहीं स्कूल से जुड़ी शिकायतों में यह भी सामने आया है कि शिक्षक स्कूली बच्चों के साथ गाली-गलौज करता है। गला दबाने जैसी हरकतें करता है और कभी-कभी टांगी से मारने की धमकी भी देता है। इन घटनाओं के चलते न केवल महिलाएं बल्कि बच्चे भी भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

गांव एक और व्यक्ति ने बताया कि शिक्षक बीरबल यादव महिलाओं से आपत्तिजनक बातें करता है और वीडियो साक्ष्य में उसकी हरकतें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बताया कि गांव के सभी लोग एकजुट होकर इस शिक्षक को तत्काल गांव और विद्यालय से हटाने की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें शिक्षक द्वारा महिला के साथ अश्लील व्यवहार करते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर वे संबंधित अधिकारियों से मिलकर आरोपी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ने कहा कि वीडियो के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है और तत्काल कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर शिक्षक बीरबल यादव को निलंबित कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *