अगस्त्या नंदा बोले-बच्चन-कपूर खानदान की लीगेसी बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी नहीं…

फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले अमिताभ बच्चन के नाती अग्सत्या नंदा ने हाल ही में परिवार की लीगेसी पर बात की है। उनका कहना है कि बच्चन और कपूर खानदान की लीगेसी आगे ले जाना उनका काम नहीं है। उनके लिए ये समय की बर्बादी है, क्योंकि वो मानते हैं कि वो कभी उनके मुकाम तक नहीं पहुंच सकेंगे। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर फिल्म इक्कीस से अगस्त्या नंदा, लीड एक्ट्रेस सिमर भाटिया और डायरेक्टर श्रीराम राघवन के क्वेश्चन-आंसर राउंड का एक वीडियो जारी किया गया है। बातचीत में डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने अगस्त्या नंदा से पूछा, ‘क्योंकि आपके परिवार के दोनों पक्ष सिनेमा से जुड़े रहे हैं और वे दिग्गज माने जाते हैं, तो क्या इससे आप पर काफी दबाव रहता है या आप इसे सहजता से लेते हैं?’

जवाब में अगस्त्या नंदा ने कहा, ‘मैं इस दबाव को जरा भी महसूस नहीं करता, क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरी विरासत नहीं है जिसे मुझे ढोना पड़े। मेरा सरनेम नंदा है, क्योंकि सबसे पहले मैं अपने पिता का बेटा हूं। मेरा पूरा ध्यान उन्हें गर्व महसूस कराने पर है और यही वह विरासत है, जिसे मैं अपने साथ पूरी जिम्मेदारी से लेकर चलता हूं।’

आगे अगस्त्या नंदा ने कहा, ‘मेरे परिवार के अन्य सदस्य जो अभिनेता हैं, मैं उनके काम की सराहना करता हूं, उनके काम से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनकी तरह बन सकता हूं। इसलिए इस बारे में सोचने में वक्त गंवाने का कोई मतलब ही नहीं है।’

अगस्त्या नंदा, हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज बच्चन और कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां श्वेता नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी हैं, जबकि उनके पिता निखिल नंदा, राज कपूर के नाती हैं।

करियर की बात करें तो अगस्त्या नंदा ने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ओटीटी पर आई इस फिल्म के बाद अगस्त्या नंदा ने फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू किया है। ये फिल्म 1 जनवरी को रिलीज हुई है, जो धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *