कटरीना कैफ-विक्की कौशल ने बेटे का नाम रिवील किया, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पहली झलक दिखाते हुए लिखा…
कटरीना कैफ और विक्की कौशल पिछले साल सात नवंबर को पेरेंट्स बने थे। अब कपल ने बेटे के जन्म के दो महीने बाद उसका नाम रिवील किया है। कटरीना-विक्की ने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है। कटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी, विक्की और बेटे के हाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हमारी रोशनी की किरण…विहान कौशल। हमारी प्रार्थनाएं सुनी गईं। जीवन खूबसूरत है। पल भर में हमारी दुनिया बदल गई। शब्दों से परे आभार।’
कपल के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री और फैंस से खूब प्यार मिला रहा है। ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा- ‘गॉड ब्लेस। वेलकम विहान। शानदार खबर। बधाई और प्यार।’
वहीं, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, ऋचा चड्ढा, दिया मिर्जा, अदिति राव हैदरी ने हार्ट और ईवल आई इमोजी के साथ प्यार जताया है।

