जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर टनल के पास चलती बस का डीजल टैंक फटा, सड़क पर बहने लगा डीजल
राजस्थान : जयपुर में जेसीटीएसएल प्रशासन की बड़ी लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। बगराना डिपो से निकली एक लो-फ्लोर बस उस समय बड़े हादसे का सबब बन सकती थी, जब चलती बस का डीजल टैंक अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया। हालांकि, गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक बगराना डिपो से रवाना हुई बस कुछ ही दूर चली थी कि जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर टनल के पास उसका डीजल टैंक अचानक उखड़कर सड़क पर आ गिरा। टैंक गिरते समय किसी तरह की स्पार्किंग नहीं हुई, वरना डीजल फैलने से बस आग की लपटों में घिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और बस को तुरंत किनारे खड़ा किया गया। जेसीटीएसएल की बसों में तकनीकी खामियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जो यात्रियों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टनल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में यह हादसा किसी बड़े अग्निकांड में बदल सकता था। डीजल टैंक टूटने के बाद सड़क पर गिर गया और डीजल सड़क पर बहने लगा। ऐसे में लोग सहम गए और मौके से दूर जाकर खड़े हो गए।
