JEE Advanced रिजल्ट जारी, कोटा के राजित गुप्ता टॉपर बने

IIT कानपुर ने JEE Advanced एग्जाम का रिजल्ट आज 2 जून को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 1,80,422 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 54,378 क्वालिफाई हुए हैं।कोटा में रहकर तैयारी करने वाले राजित गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया है। राजित के पिता दीपक गुप्ता कोटा में ही BSNL में इंजीनियर हैं जबकि मां डॉ. श्रुति अग्रवाल कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर हैं। अपनी कामयाबी पर राजित ने कहा- हर अपनी हर गलती से सबक लिया। उन गलतियों को रिपीट नहीं किया। गलतियां दूर होने से ही सब्जेक्ट की नींव मजबूत होती है। मेरा की ऑफ सक्सेस है, हैप्पीनेस। हर हाल में खुश रहता हूं। अब भी मौका मिलता है तो कॉलोनी के बच्चों के साथ खेलता हूं। अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं।
रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके अलावाJEE एडवांस्ड के कट-ऑफ मार्क्स, टॉपर्स लिस्ट और उनके मार्क्स भी जारी किए गए हैं।
इस साल कॉमन रैंक लिस्ट के लिए मिनिमम कट-ऑफ 20.56% रहा। OBC,EWS के लिए कट-ऑफ 10.50% जबकि SC,ST कैंडिडेट्स के लिए 10.28% रहा है। स्कोर वाइज कट-ऑफ कॉमन रैंक लिस्ट के लिए 74 मार्क्स रहा। वहीं OBC, EWS के लिए कट-ऑफ स्कोर 66, जबकि SC,ST के लिए 37 रहा है।
2024 में कट-ऑफ 93 मार्क्स, और 2023 में 86 मार्क्स रहा था। कट-ऑफ स्कोर इस साल सभी कैटेगरी के लिए कम हुआ है।