Share Market: घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार, सेंसेक्स 236 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,608

घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को भी हरियाली बरकरार रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 66.3 अंक चढ़कर 25,608.10 पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.62 पर आ गया। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 90.83 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 83,697.29 पर बंद हुआ था। निफ्टी 24.75 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ था।