कर्नाटक में नहीं बदलेगा सीएम, बगल में बैठे डीके शिवकुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने किया ऐलान

कांग्रेस कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन नहीं करेगी। राज्य में सीएम पद को लेकर मचे घमासान के बीच बेंगलुरु में पार्टी के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। कर्नाटक में मंत्रियों और विधायकों की बयानबाजी के बाद सुरजेवाला सोमवार को बेंगलुरु पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने वहां पर पार्टी के विधायकों से वन टू वन मीटिंग की थी। विधायकों से मिलने के बाद सुरजेवाला ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को बगल में बैठाकर प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री को नहीं बदलेगी। एक दिन पहले मैसरू में सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार का हाथ ऊपर करके एकता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार पूरे पांच साल चलेगी। एक चट्‌टान की तरह। सिद्धारमैया इससे पहले भी बतौर मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा करके कीर्तिमान बना चुके हैं।

रणदीप सुरजेवाला ने ऐलान ऐसे वक्त पर किया है जब कर्नाटक में लंबे समय से ढाई साल पूरे होने पर सिद्धारमैया के हटने की अटकलें लग रही थीं। सुरेजवाला ने कहा कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। उन्होंने यह पूछे जाने कि वह बेंगलुरु आए और विधायकों से मिले तो क्यों जरूरत पड़ी। इस पर सुरजेवाला ने कहा कि यह पार्टी के संगठन की कवायद है। उसी के तहत मैं आया था। अगर आप पूछेंगे कोई नेतृत्व परिवर्तन होगा। तो उसका उत्तर है नो। सुरजेवाला ने जब नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से इंकार किया तो उस वक्त पर उनके साथ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार साथ बैठे थे। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है। एक परिवार हैं। सभी को बोलने की आजादी है। इसी के तहत लोगों ने अपनी बात रखी थी।

सुरजेवाला के बेंगलुरु पहुंचने पर पार्टी के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कोई बेंगलुरु में फैसला नहीं करेगी, बल्कि नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला पार्टी का आलाकमान करेगा। कर्नाटक में कांग्रेस के पास प्रचंड बहुमत है। 224 सदस्यों वाली विधानसभा में उसके पास विधानसभा 138 विधायक हैं। इसके अलावा कुछ और विधायकों को समर्थन हासिल है। ऐसे में सिद्धारमैया सरकार को 142 विधायकों का समर्थन हासिल है। बीजेपी के विधायकों की संख्या 81 है। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 विधायकों का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *