Share Market: हरे निशान पर हुई घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,537

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावाद के बीच एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख को दर्शाते हुए गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का भी घरेलू शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 83,652.52 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 83.65 अंक चढ़कर 25,537.05 अंक पर पहुंच गया।