Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, सेंसेक्स 67 अंक बढ़ा, निफ्टी 25,428

सेंसेक्स और निफ्टी में आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बैंक शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाद में बाजार में सपाट रुख देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 67.34 अंक बढ़कर 83,306.81 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 23.55 अंक बढ़कर 25,428.85 पर पहुंच गया। बाद में दोनों प्रमुख सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और वे सपाट कारोबार कर रहे थे।