रायपुर में झमाझम बारिश, खारून नदी का रपटा डूबा

रायपुर, पिछले तीन दिनों से रूक रूककर हो रही बारिश के बाद खारून नदी उफान पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुम्हारी टोल नाका के खारून नदी बने पुराने पुल के उपर से पानी बह रहा है वहीं ग्राम अटारी के पास बना नया एनीकट के दो फीट उपर से पानी बह रहा है। रायपुर शहर साहित आस पास के इलाकों में छोटे रपटों पर जल जमाव देखा जा सकता है। आज सुबह से एक बार फिर झमा झम बारिश का नज़ारा रायपुर में देखने को मिला। शहर के कई कालोनियों में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।