CG : 19 जिलों में यलो अलर्ट…7 में बाढ़ का खतरा, कोरबा-रायगढ़, कांकेर जिले भीगेंगे

छत्तीसगढ़ में आज से मानसून एक बार फिर से गति पकड़ सकता है। खासकर दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों में मानसूनी एक्टिविटी तेज रहेगी। मौसम विभाग ने एहतियातन बस्तर, कांकेर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, रायगढ़, कोरबा सहित 19 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी. प्रदेश में अब तक 388 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा है। बलरामपुर में सबसे अधिक 599.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अभी तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में मानसून सबसे ज्यादा सक्रिय रहा, लेकिन 17 जुलाई से यह दक्षिणी हिस्सों की ओर बढ़ेगा। बस्तर क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है। बारिश के बाद जगदलपुर का तीरथगढ़ और चित्रकोट वाटरफॉल पूरी रफ्तार में है। मनेंद्रगढ़ की अमृतधारा भी बाढ़ जैसी स्थिति में नजर आई। मौसम विभाग का कहना है कि यदि मानसून ब्रेक नहीं हुआ तो इसकी अवधि 145 दिन तक लंबी हो सकती है।