कवर्धा में पुल से 5 लोग बहे, 1 की मौत, 3 को बचाया गया, 1 की तलाश जारी

छत्तीसगढ़ : कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में देखने आए 5 पर्यटक लौटते वक्त पुल से बह गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। तीन को बचाया गया है। वहीं एक की तलाश की जा रही है। वहीं भारी बारिश से दल्ली राजहरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए। मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा में 20 जुलाई को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश के कारण रानी दहरा जलप्रपात में दो लोग बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गए. इनमें से एक व्यक्ति नरेंद्र पाल पिता औतार सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी मुंगेली का शव झरने से लगभग 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है. वहीं, दूसरा व्यक्ति ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है इस बीच, एक दूसरी घटना में मुंगेली से आए 30 लोगों के ग्रुप में से एक युवक लापता हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह ऊपरी झरने की ओर जा रहा था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है.