सुहानी शाह को ‘जादू के ओलंपिक’ में मिला सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, बोलीं- हम जीत गए

मैजिक की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में भारत ने नया इतिहास रच दिया है इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक में भारत की जानी-मानी मेंटलिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह को ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर’ का अवॉर्ड मिला है. यह अवॉर्ड दुनियाभर के मैजिशियन के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. सुहानी की इस उपलब्धि ने भारत को ग्लोबल मैजिशियन मंच पर एक नई पहचान दी है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 को ‘जादू का ओलंपिक’ भी कहा जाता है. सुहानी शाह को Fédération Internationale des Sociétés Magiques( FISM) में बेस्ट ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर का अवॉर्ड दिया गया है. FISM के 2025 एडिशन ने ऑनलाइन क्रिएटर्स के लिए एक नई कैटेगिरी शुरू की, जिसमें उन कलाकारों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैजिक का विस्तार किया. सुहानी शाह ने जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये और मोहम्मद इमानी जैसे इंटरनेशनल लेवल के आर्टिस्ट को पछाड़ ये अवॉर्ड हासिल किया है. मैजिक की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में भारत ने नया इतिहास रच दिया है. इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक (FISM Italy 2025) में भारत की जानी-मानी मेंटलिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह को ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर‘ का अवॉर्ड मिला है. यह अवॉर्ड दुनियाभर के मैजिशियन के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. सुहानी की इस उपलब्धि ने भारत को ग्लोबल मैजिशियन मंच पर एक नई पहचान दी है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 को ‘जादू का ओलंपिक’ भी कहा जाता है. सुहानी शाह को Fédération Internationale des Sociétés Magiques( FISM) में बेस्ट ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर का अवॉर्ड दिया गया है.

FISM के 2025 एडिशन ने ऑनलाइन क्रिएटर्स के लिए एक नई कैटेगिरी शुरू की, जिसमें उन कलाकारों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैजिक का विस्तार किया. सुहानी शाह ने जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये और मोहम्मद इमानी जैसे इंटरनेशनल लेवल के आर्टिस्ट को पछाड़ ये अवॉर्ड हासिल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *