IND Vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट- भारत का स्कोर 300 पार, शार्दूल-सुंदर नाबाद

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। शार्दूल ठाकुर (39 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। भारतीय टीम ने 264/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत की ओर से साई सुदर्शन (61 रन) और ओपनर यशस्वी जायसवाल (58 रन) ने अर्धशतक बनाए। केएल राहुल ने 46 और ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 12 रन ही बना सके। मैच का स्कोरबोर्ड
BCCI बोला- पंत जरूरत पड़ने पर बैटिंग करेंगे, जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे BCCI ने गुरुवार को ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दिया है। बोर्ड ने X पोस्ट पर लिखा- ‘मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बचे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं। वे टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।