रेलवे ने नई ट्रेनों का शेड्यूल किया जारी.. अभनपुर से कुरूद तक पटरी बिछाने का काम पूरा

रायपुर से राजिम तक के लिए नई ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रेलवे जल्द ही इन नई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगा। इसके साथ ही अभनपुर से कुरूद तक करीब 22 किमी तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। अभी ओएचई तार और सिग्नल की जांच हो रही है। इसके बाद आला अफसर ट्रेन चलाकर पटरियों की जांच करेंगे। उसके बाद कोलकत्ता से आकर सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) की टीम जांच करेगी। सीआरएस टीम से हरी झंडी मिलने के बाद कुरूद तक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

रेलवे अफसरों को कुरूद तक रेलवे लाइन और बिजली का काम पूरा करने का 31 अगस्त तक का लक्ष्य दिया गया है। कुरूद से धमतरी तक पटरी बिछाने का काम तेजी से जारी है। इस ट्रेन के चलने से रायपुर से धमतरी तक करीब 25 लाख की आबादी को सीधा फायदा होगा। नवा रायपुर से धमतरी तक पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है, इससे धमतरी और रायपुर आपस में जुड़ जाएंगे। केंद्री से धमतरी और अभनपुर राजिम तक करीब 67 किलोमीटर तक बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट को रेलवे तकरीबन 550 करोड़ की मंजूरी मिली है।

रायपुर-धमतरी के बीच फिलहाल तीन बड़े स्टेशन अभनपुर, कुरूद और धमतरी में बनाया जा रहा है। इनके अलावा चटौद, सिर्री, सारसापुरी और सांकरा गांव को पैसेंजर हाल्ट बन रहा है। इस रुट की ट्रेन कुछ देर के लिए यहां रुकेगी। इस पूरे रुट को नवा रायपुर के केंद्री स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के GM ने 30 जून को निरीक्षण किया, और CRS द्वारा ट्रायल रन सफलतापूर्वक चलाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त तक राजिम तक यात्री ट्रेन परिचालन शुरू हो सकता है यदि अतिक्रमण न रहें और सुरक्षा निरीक्षण साफ़ हो जाएं।

अभनपुर से राजिम ब्रॉडगेज लाइन पूरी हो गई है और ट्रायल रन हो चुका है, पर कई जगहों पर ट्रैक किनारों में अतिक्रमण होने के कारण परिचालन अभी बंद पड़ा हैराज्य सरकार को अतिक्रमण हटाने में देरी की आलोचना हो रही है

कुरूद तक लगभग 22 किमी ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है; अब ओवरहेड तार और सिग्नल की जांच शेष हैकेंद्री से धमतरी और अभनपुरराजिम तक कुल 67किमी रेल लाइन बिछाई जा रही है; इसका बजट लगभग ₹550 करोड़ हैकेवल अभनपुर, राजिम एवं कुरूद तक ही फिलहाल लाइन चल सकती है

रायपुर से धमतरी तक ट्रेन सेवा शुरू होने पर करीब 25लाख आबादी को सीधा फायदा होगानवा रायपुर से धमतरी रेल लाइन जुड़ने से क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगाअब तक अभनपुर से निम्न गति से ट्रेनें चल रही थीं; लेकिन राजिम तक विस्तार से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है

तीन बड़े स्टेशन: अभनपुर, कुरूद और धमतरी; साथ ही चार पैसेंजर हाल्ट (चटौद, सिर्री, सारसापुरी, सांकरा) बनाए जा रहे हैं।

पहले से चल रहीं रायपुर-अभनपुर मेमू को राजिम तक बढ़ाया जा रहा है, और एक नई मेमू सेवा का परिचालन किया जा रहा है।

पूरा कार्य वर्षों पुराना हैरायपुर-धमतरी रूट मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक केवल कुछ हिस्सों में ही प्रगति हुई है। पूर्ण धमतरी तक सेवा 2026 तक शुरू होने के लिए लक्ष्य रखा गया है।

रेलवे मंडल ने रायपुर-धमतरी के बीच रेल लाइन प्रोजेक्ट को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन अभी तक सिर्फ अभनपुर, राजिम और कुरूद तक ही पटरी बिछाने का काम पूरा हो पाया है। कुरूद से धमतरी तक पटरी बिछाने का काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed