Share Market : घरेलू शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 281 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,675
घरेलू शेयर बाजार आज बुधवार को पिछले कारोबारी सत्र की नकरात्मकता से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। बीते दिन की गिरावट से उबरते हुए शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में हरियाली दिखाते हुए सेंसेक्स 281.43 अंक चढ़कर 81,429.65 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 96.65 अंक चढ़कर 24,675 अंक पर पहुंच गया।
