लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, विपक्ष का वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा

संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार को 10वां दिन है। I.N.D.I.A के सांसद संसद के बाहर बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा किया। प्रियंका गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं। इसके बाद 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्षी सांसदों ने सदन में भी हंगामा किया। वे ‘SIR- लोकतंत्र का वार’ का बैनर और ‘NO SIR’ वाले पोस्टर लिए हुए थे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को सदन में हंगामा करने से रोका, लेकिन सांसद नहीं माने। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर हंगामा किया। ‘वोट चोरी मत करो’ के नारे लगाए गए। विपक्ष के हंगामा जारी रखने के कारण सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन ( SIR) मामले पर सदन में चर्चा की जाए। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस पेश कर अमेरिकी के भारत पर लगाए 25% टैरिफ पर चर्चा की मांग की है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, उसे सबने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें बदले में यही मिलता है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका से आयात पर 10-15 प्रतिशत टैरिफ की बात हुई थी। द्विपक्षीय व्यापार समझौता हुआ। दोनों पक्षों की 4 दौर की बातचीत के अलावा वर्चुअल बैठकें भी हुईं। देशहित में कदम उठाए गए हैं।