भिलाई में चल रही शिवमहापुराण कथा का समापन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले के भिलाई में चल रहे पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का आज समापन हुआ। जयंती स्टेडियम में आयोजित कथा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने कथा सुनकर कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। छत्तीसगढ़ वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा पूरे भारत वर्ष में देवाधिदेव महादेव की महिमा का बखान कर सत्य सनातन धर्म को मजबूत कर रहे हैं।

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भिलाई के जयंती स्टेडियम परिसर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष दया सिंह की पूरी टीम के सहयोग से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया गया। 30 जुलाई से शुरू हुई कथा का मंगलवार 5 अगस्त को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य जजमान के रूप में कथा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिव महापुराण की कथा सुनी। भगवान शिव की आराधना की और और लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक कथा स्थल पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह के प्रयासों से इतना बड़ा आयोजन हुआ है। पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख से शिव महापुराण का बखान सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पवित्र सावन माह में शिव महापुराण सुनने लाखों लोग पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि हमें पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने का मौका मिला। सीएम साय ने पंडित प्रदीप मिश्रा का आभार जताते हुए कहा कि वे देश विदेश में शिव महापुराण कथा कर सत्य सनातन धर्म को मजबूत करने का काम कर रहे हैं इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार है। भगवान भोलेनाथ की कृपा छत्तीसगढ़ पर बनी रहे यही हमारी कामना है।

मुख्यमंत्री साय ने कथा वाचक पं. मिश्रा और व्यास पीठ से जुड़े संत जनों का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से स्वागत एवं अभिवादन किया। उन्होंने आयोजन समिति को तथा समस्त शिव भक्तों व श्रद्धालुओं को पवित्र श्रावण मास की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि इस्पात नगरी भिलाई में विगत सात दिनों से शिव महापुराण कथा की अविरल धारा बह रही है। उन्होंने कहा समापन दिवस पर कथा में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महादेव की कृपा छत्तीसगढ़ वासियों पर बरसती रहे। छत्तीसगढ़ में भगवान महादेव विभिन्न जगहों पर अलग-अलग नाम से विराजमान है। जहां पर लोग श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *