वो रहस्यमयी सड़क, जो दिन में सिर्फ दो घंटे ही दिखती है, फिर हो जाती है गायब !

फ्रांस में ऐसी एक सड़क मौजूद है, जो रोज़ाना केवल दो घंटे के लिए ही दिखाई देती है और फिर समुद्र में समा जाती है. यह रहस्यमयी सड़क नोइरमौटीयर आइलैंड को मुख्य भूमि से जोड़ती है. दुनिया के लिए यह अजूबा हो सकता है, लेकिन वहां के स्थानीय लोगों के लिए यह रोज़मर्रा की बात है. इस सड़क को “Passage du Goisकहा जाता है. यह फ्रांस के अटलांटिक तट पर स्थित है और नोइरमौटीयर आइलैंड को मेनलैंड से जोड़ती है. स्थानीय भाषा में ‘गोइस’ का मतलब होता है. “जूते गीले करते हुए सड़क पार करना.” लोग इस पर चलते भी हैं और गाड़ियां भी चलाते हैं, लेकिन सिर्फ दो घंटे के लिए. इस 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क का पहली बार जिक्र साल 1701 में फ्रांस के नक्शे पर हुआ था. पहले के समय में इस द्वीप तक पहुंचने के लिए नावों का इस्तेमाल होता था, लेकिन समय के साथ समुद्र में गाद जमा होती गई और यह रास्ता बनने लगा. Passage du Gois दिन में सिर्फ दो घंटे के लिए ही दिखती है. जैसे ही समुद्र में ज्वार आता है, यह सड़क पूरी तरह पानी में डूब जाती है. पानी का स्तर इतना बढ़ जाता है कि यह रास्ता करीब 13 फीट तक समुद्र के नीचे चला जाता है. यही वजह है कि इसे ‘दुर्घटनाओं की सड़क’ भी कहा जाता है. इस सड़क की अनोखी खासियत ने इसे टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है. हर साल यहां हजारों लोग इसे देखने के लिए आते हैं, खासकर वो जो एडवेंचर पसंद करते हैं. कई लोग अपनी गाड़ी लेकर इस सड़क पर ड्राइव करते हैं.

इस सड़क पर चलना जितना रोमांचक है, उतना ही खतरनाक भी. स्थानीय प्रशासन जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को सतर्क करता है कि समय का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि अगर कोई तय समय से ज्यादा रुक गया, तो वो समुद्र के बीचोंबीच फंस सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *