दंतेवाड़ा : वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधड़ी.. ठगे 61 लाख, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है वर्क फार्म होम के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 61 लाख रूपये की ठगी हुई. मामले में केरल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामला जिले के गीदम थाने का है. गीदम थाना के ग्राम हारम के रहने वाले भूपेन्द्र तेलामी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 61 लाख रूपये की ठगी हुई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वॉटसअप पर वर्क फार्म होम के नाम पर कम्पनी द गुड गाईस इलेक्ट्रानिक कंपनी का मेसेज आया था. जिसमे प्रति दिन कार्य कर 1200- 6000 रूपये कमाने की बात कही गयी थी.
पीड़ित इसके झांसे में आ गया और कम्पनी से जुड़ गया. जूडने के बाद उसके वैलट में 10000 रूपए आ गया फिर डेमो करने को कहा गया जिसमें 20 टेण्डर को ओपन करना होता है टेण्डर में इलेक्ट्रानिक समान होता है जिसमें से प्राफिट निकल कर लाभ में शामिल होता जाता है. टेण्डर पूरा करने के बाद लगाया हुआ राशि और लाभ एक साथ आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया. लाभ देखकर पीड़ित टेलिग्राम से जूड गया जिसमें आवेदक को फायनेन्सियल कन्सलटेंट से सम्पर्क करने को कहा गया.
जिसके बाद पीड़ित से कई अलग-अलग खातों में पैसे डलवा गए. पीड़ित ने इस तरह कूल 61 लाख रूपये डाले. लेकिन बाद में उसे पता चला उसके साथ 61 लाख रूपये की ठगी हुई है. जिसके बाद उसने थाना गीदम ठगी की शिकायत दर्ज कराई.
सायबर टीम की मदद से केरल राज्य के अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तीनो केरल के कोझिकोड जिला के रहने वाले हैं