लखनऊ: ढाबे पर भगवा वस्त्र पहनकर चिकन खा रहा था शख्स…लोगों ने पकड़कर पीटा.. Video

उत्तरप्रदेश : लखनऊ में एक ढाबे पर एक शख्स भगवा वस्त्र पहनकर चिकन खा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. यह घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरा मामला 17 अगस्त का गोसाईगंज थाना क्षेत्र के केजीएन (KGN) ढाबा का है जानकारी के अनुसार यहां ढाबे पर भगवा कपड़ा पहने एक युवक चिकन खा रहा था. इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और युवक को रोकने की कोशिश की. हालांकि, इस पर भी युवक नहीं माना. जिसके बाद दो लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. ढाबे पर युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि युवक की कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग बीच-बचाव भी कर रहे हैं. मारपीट की पूरी घटना ढाबे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के दौरान ढाबे में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ढाबा संचालक ने तुरंत पुलिस को फोन करके सूचना दी. सूचना लगते ही गोसाईगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया.
ब्रेकिंग न्यूज़। लखनऊ। भगवा लुंगी। खाना नॉन वेज। पिटाई हुई।
लखनऊ
भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर पिटाई।
गोसाईगंज के केजीएन ढाबे में हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल।
इलाके में रहने वाला दिनेश शर्मा अपने मित्र सुभाष कन्नौजिया के साथ ढाबे पर भोजन कर रहा था।
दिनेश शर्मा भगवा… pic.twitter.com/oXTHNASdSA
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 19, 2025
फिलहाल पुलिस ने युवक की पिटाई करने वाले आरोपियों सुभाष कनौजिया और दिनेश को हिरासत में ले लिया है. दोनों पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है. साथ ही पुलिस घायल युवक से भी पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है.