राघव-परिणीति ने सुनाई गुड न्यूज, बनने वाले हैं माता-पिता, लिखा- 1+1=3

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां बनने वाली हैं। उनकी प्रेग्नेंसी की खबर उन्होंने और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक परिणीति और राघव की इस खुशखबरी को सुनकर बॉलीवुड से लेकर दुनिया भर के फैन्स से बधाइयां आ रही हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए एक जैसा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बच्चे का नन्हा सा पांव है और लिखा है 1+1=3, जिसे देखकर उनके दोस्त बेहद खुश हो गए हैं।
दोनों ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी छोटी सी दुनिया… बस आने को है, असीम कृपा है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा है कि अब वे एक और एक मिलाकर तीन होने जा रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर हर किसी ने कपल को जी भरकर बधाइयां दी हैं।
दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है। इस पोस्ट पर सोनम कपूर, नेहा धूपिया, रकुल प्रीत, भूमि पेडनेकर जैसी तमाम सिलेब्रिटीज़ ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी हैं। परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। परिणीति और राघव की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी।