राजगढ़ की एक बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बेटा मानती हैं। वे कहती हैं- बेटों ने मेरे लिए इतना नहीं किया, जितना मोदी जी ने किया है। मैं अपनी 25 बीघा जमीन भी उनके नाम कर दूंगी। जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर हरिपुरा जागीर गांव में रहने वाली मांगी बाई तंवर का एक वीडियो सामने आया है। 100 वर्षीय मांगी बाई इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ती नजर आ रही हैं। मांगी बाई के 14 बच्चे हैं। उनके बेटे उनके साथ ही रहते हैं जबकि बेटियों की शादी हो चुकी है। इसके बावजूद वे मोदी को ही अपना बेटा मानती हैं।
मांगी बाई ने कहा- मोदी मेरा लाल, मेरा बेटा ही तो है। हमें गेहूं, चावल, खाद, बीज दिया है। फसल खराब होती है तो मुआवजा देता है। इलाज करा रहा है। तीरथ करा दिए। घर दे दिया। मुझे विधवा पेंशन दे रहा है। वह मेरा लाल, मेरा बेटा, मेरा भगवान है। मैंने उसे टीवी में ही देखा है। मैं मेरे लाल, मेरे बेटे से मिलना चाहती हूं। उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना चाहती हूं। मोदी से इतना ही कहना चाहती हूं कि थोड़ी पेंशन और बढ़ा दे। मेरे 14 बच्चे हैं, लेकिन मुझे इनसे प्रिय मोदी ही है। मैं वोट देकर उसे ही जिताऊंगी।
टीवी में देखा, एक बार मिलने की तमन्ना
मांगी बाई कहती हैं- मैंने तो घर पर मोदी का फोटो भी लगा दिया है। रोज सुबह उठते ही उसको देखती हूं। मोदी जी ने मेरे लिए इतना किया इसलिए मैं मेरी 25 बीघा जमीन भी उनके नाम करूंगी। मैंने उन्हें सिर्फ टीवी पर ही देखा है। एक बार उनसे मिलना चाहती हूं।
सबसे करती हैं प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
बीती 22 जून को भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास योजनाओं के पत्रक बांटने हरिपुरा जागीर पहुंचे थे। वे मांगी बाई के घर भी गए। जहां उन्होंने कहा कि ये मोदी का पत्रक हो तो ही देना। किसी और का कुछ भी मुझे नहीं चाहिए। इसके बाद वे पीएम मोदी की तारीफ करने लगीं।