मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल जा रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली का बताया जा रहा है, जहां अपने बीमार पिता को लेकर छ-साल साल का बच्चा अपने मां के साथ पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कस रहे हैं।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले में 6 साल का बच्चा अपने बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा । pic.twitter.com/dWU0z3QoPj
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) February 12, 2023
बताया जा रहा है कि व्यक्ति के पैर में चोट लग गई थी, पिता को सात साल का बच्चा ठेले पर लादकर लेकर अस्पताल पहुंचा। इस दौरान बच्चे की मां भी ठेले को खींचती हुई वीडियो में दिखाई दे रही हैं। अस्पताल के परिसर में एंबुलेंस भी खड़ी दिखाई दे रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहे हैं।