परिवार को जिंदा जलाने घर में लगाई आग, 3 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

क्षेत्रीय

बिलासपुर में ट्रांसपोर्टर के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। मकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन युवक बोतल में पेट्रोल डालते और माचिस जलाकर आग लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, आग घर के अंदर तक पहुंच जाता, तो गंभीर हादसा हो सकता था।

इधर, ट्रांसपोर्टर ने कहा है कि उनके परिवार को जिंदा जलाने की योजना बनाई गई थी। कुछ दिन पहले उन्हें कोयला कारोबारियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।