कार पलटने से एक युवती की मौत, 5 लोग बुरी तरह घायल

राष्ट्रीय

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हो गया. यहां कार पलटने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, कार सवार 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया है. पुलिस ने मृतक युवती और घायलों के परिवार को घटना की जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे का कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, यह हादसा नोएडा के सेक्टर 66 की ओर जाने वाली एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुआ. चार युवक और दो युवतियां निशान टेरेनो कार में सवार होकर सेक्टर 66 की ओर जा रहे थे. जैसे ही तेज रफ्तार कार एलिवेटेड पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकरा कर गिझोड़ रेड लाइट के पास पलट गई.

कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. घटना में कार सवार 25 वर्षीय भूमिका की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि वह एमपी के ग्वालियर की रहने वाली थी और नोएडा में निजी कंपनी में नौकरी करती थी. गाड़ी में सवार अन्य पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

यह है पुलिस का कहना

एडिशनल डिसीपी आशुतोष द्विवेदी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कार पलटने के कारण एक युवती की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घायलों से पूछताछ की जारी है. तब जाकर पता चल सकेगा की हादसा कैसे हुआ.