एक थप्पड़ ने शख्स की ज़िन्दगी ले ली. घटना महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कोपर गाँव तहसील के एक पेट्रोल पंप की है. गुरुराज एचपी पेट्रोल पम्प पर बाइक पर 3 लड़के पेट्रोल भराने के लिए आये. उनकी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से किसी बात पर बहस होने लगी. इसी बीच पेट्रोल पम्प का मैनेजर भी पहुंच गया. इसी दरम्यान मैनेजर ने एक लड़के को एक थप्पड़ रसीद कर दिया l
थप्पड़ पड़ने के बाद उस लड़के ने तुरंत कमर में रखी चॉपर निकाली और एक के बाद एक कई वार पेट्रोल पम्प के मैनेजर पर कर दिए. मैनेजर ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा. क्योंकि आरोपी लड़का उसे पकड़ कर वार कर रहा था. इस बीच मैनेजर कई वार के बाद पेट पकड़ कर चंद कदम हिलता डुलता हुआ पीछे खिसका और जमीन पर गिर पड़ा
वारदात को अंजाम देकर आरोपी बाइक से हुए फरार
इसी बीच तीनों युवक बाइक पर बैठकर भागने लगे. बाकी कर्मचारियों ने बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. कर्मचारियों ने मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मैनेजर को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली लेकिन आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है l
कर्मचारियों ने मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मैनेजर को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली लेकिन आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है l