बिलासपुर में तेज रफ्तार कार एक युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गई। हालांकि, इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया और उसे खरोच तक नहीं लगी। इस घटना के बाद गुस्साए युवकों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।
इस घटना में युवक कार के नीचे आकर घसीटता रहा और नीचे फंस गया। इस बीच गाड़ी खंभे से टकरा कर रूक गई। इस घटना को देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी सहम गए। युवकों की भीड़ ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला। हैरानी की बात है कि इस हादसे में युवक को खरोंच तक नहीं लगी।
इस घटना में युवक कार के नीचे आकर घसीटता रहा और नीचे फंस गया। इस बीच गाड़ी खंभे से टकरा कर रूक गई। इस घटना को देखकर प्रत्यक्षदर्शी भी सहम गए। युवकों की भीड़ ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला। हैरानी की बात है कि इस हादसे में युवक को खरोंच तक नहीं लगी।
इस घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने कार सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान हादसे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी और उसके साथ बैठी युवती को पकड़ लिया और थाने ले गई। कार चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।