कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने आई महिला हुई उठाईगिरी का शिकार, नोटों से भरा थैला हुआ गायब

क्षेत्रीय

रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आई महिला स्वसहायता समूह की एक महिला से उठाईगिरी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन थानों का चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने उसकी एफआइआर दर्ज नहीं की।

महिला का कहना है कि उसके 40 हजार रुपए चोरी हुए हैं। कुम्हारी निवासी तारा अहमद के मुताबिक उनका एक महिला स्वसहायता समूह है। इसकी सदस्य राशि एकत्रित कर आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाकर बेचने का काम करती हैं। अधिवेशन स्थल के बाहर स्टाल लगाकर दुकान लगाने के लिए बुलाया गया था। शनिवार को देर शाम वह दुकान में अकेली थी।

इसी बीच एक युवक आया और नोटों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। महिला के मुताबिक उसके एक लड़के को देखा और उसका पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया। बैग के साथ आरोपित सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। पीड़िता का कहना है कि माना, राखी और अभनपुर थाने का चक्कर काटने के बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं की।

अधिवेशन स्थल पर पुलिस ने एक अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया था। महिला के अनुसार वहां तैनात पुलिसकर्मियों को नोटों से भरा बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि ग्रामीण एएसपी किर्तन राठौर का कहना है कि महिला के नोटों से भरा बैग चोरी होने की जानकारी नहीं है।