आदर जैन-अलेखा की शादी, आलिया के साथ दिखे रणबीर, सैफ अली खान भी आए नजर

मनोरंजन

करीना-करिश्मा के कजिन और एक्टर आदर जैन ने गुरुवार को अलेखा से शादी की। यह शादी उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से की। शादी में कपूर खानदान के अलावा बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इससे पहले आदर और अलेखा ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से गोवा में शादी की थी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। आदर रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं। रीमा जैन दिवंगत राज कपूर की बेटी हैं। कपूर खानदान से ताल्लुक रखने के नाते आदर का रुझान भी हमेशा फिल्मों की तरफ रहा और एक्टिंग की ही करियर ऑप्शन के तौर पर चुना। आदर ने 2017 में फिल्म कैदी बैंड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।