आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 सीटों में से आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इन आठ में से पांच सीटों पर सूबे के कैबिनेट मंत्री ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस से हाल ही में आम आदमी पार्टी में आए गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहिब सीट से टिकट दिया गया है
आम आदमी पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट
अमृतसर- कुलदीप सिंह धालीवाल
खडूर साहिब- ललित सिंह भूल्लर
जालंधर- सुशील कुमार रिंकु
फतेहगढ़ साहिब- गुरप्रीत सिंह जीपी
फरिदकोट- करमजीत अनमोल
बठिंडा- गुरमीत सिंह खुदलन
संगरूर- गुरमीत सिंह मीत हायर
पटियाला- डॉ. बलवीर सिंह