आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। दोनों मराठी रीति रिवाज से सात फेरे लेंगे।
मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी होस्ट की गई, जिसमें आमिर ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के गाने ‘इट्स मैजिक…’ पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी। आमिर ने स्टेज पर सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना है..’ सॉन्ग गाया। आमिर इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए बीते कुछ दिनों से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रहे थे।
देर रात तक चली इस संगीत सेरेमनी में आयरा और नुपुर के फैमिली मेंबर्स ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दी। मेहमानों ने पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। फंक्शन में आयरा एंब्रॉयडेड लहंगे में और नुपुर पैंट-सूट में नजर आए।
आयरा-नुपुर के संगीत में सौतेले भाई आजाद ने आमिर खान संग गाया गाना, एक्स वाइफ संग दिखी एक्टर की बॉडिंग#Bollywood #actor #AamirKhan #daughter #IraKhanWedding #azad #sang #entertainmentnews https://t.co/zqbhrSiZEW
— Bollywood Life Hindi (@BollywoodlifeHi) January 10, 2024