दुल्हन बनेगी आमिर की बेटी आयरा खान, शादी के फंक्शन शुरू….

मनोरंजन

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान बस 1 दिन बाद दुल्हन बनने वाली हैं. वो 3 जनवरी को अपने लव ऑफ लाइफ नुपुर शिखरे संग शादी करने जा रही हैं. खान और शिखरे परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल है. भला उनके लिए नए साल का इससे बेहतरीन आगाज और क्या हो सकता था.

आयरा और नुपुर के प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. क्योंकि नुपुर मराठी हैं, इसलिए कपल की शादी महाराष्ट्रियन रीति रिवाजों से हो रही है. नुपुर और आयरा शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. खबरें हैं 2 दिसंबर को कपल की हल्दी का फंक्शन हो रहा है. इस खास मौके पर नुपुर के घर पर आयरा के मायकेवालों को देखा गया. आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव और आयरा की मां रीना दत्ता को दूल्हे राजा के घर के बाहर स्पॉट किया गया.

किरण का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आयरा की होने वाली सास से गले मिल रही हैं. दोनों ने साथ में पैप्स को पोज भी दिए. किरण महाराष्ट्रियन लुक में सजी धजी दिखीं. किरण ने मराठी स्टाइल में ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. उनका ये ट्रैडिशनल लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

आयरा और नुपुर की शादी का पूरे खान परिवार को इंतजार था. सालों बाद परिवार में कोई शादी हो रही है. इसलिए सब इस जश्न को खूब एंजॉय करना चाहते हैं. आमिर भी बेटी की शादी को लेकर खुश हैं. उन्होंने तो अपना लुक बदल लिया है. उन्होंने दाढ़ी ट्रिम कराई है और नया हेयरस्टाइल लिया है. आमिर बेटी आयरा से बेशुमार प्यार करते हैं. शादी की सारी तैयारियों को वो देख रहे हैं. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि बेटी की शादी में वो काफी रोने वाले हैं. होने वाले दामाद संग भी आमिर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.