आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसकी जानकारी पार्टी नेता इमरान हुसैन ने दी है। उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी। अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और यहां मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करेंगे। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को मौका देने की अपील करता हूं।”
#WATCH | Srinagar | Ahead of J&K elections, AAP leader Imran Hussain says, “AAP will fight elections in Jammu & Kashmir. If we form the government, then we will give free electricity and world-class health facilities to the public and set up Mohalla Clinics here. I appeal to the… pic.twitter.com/YIIyOUG8xh
— ANI (@ANI) August 21, 2024