दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया- ‘मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है। मुझसे कहा गया है कि आप अपना पॉलिटकल करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए।’ आतिशी ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी। उसके बाद हम सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा। मेरे अलावा AAP सांसद राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है।’ आतिशी ने कहा ED ने कल कोर्ट में उनका और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया। उस बयान के आधार पर जो ED और CBI के पास पिछले डेढ़ साल से है। ये स्टेटमेंट ED की चार्जशीट में भी है। कोर्ट में इसे उठाने का क्या मकसद है? वजह यह है कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद AAP मजबूत है। अब वो नेक्स्ट लाइन लीडरशिप को जेल में डालने की तैयारी कर रही है।
#BreakingNews : दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
▶️ 'मुझे BJP ज्वाइन करने के लिए कहा गया, BJP ने मेरे करीबी के जरिए ऑफर दिया'
▶️ 'मेरे घर पर ED की रेड होगी, मुझे समन देकर मेरी भी गिरफ्तारी होगी'
▶️ 'हम केजरीवला के सिपाही, डरेंगे नहीं'#AAP… pic.twitter.com/JVxj0daIVq
— Zee News (@ZeeNews) April 2, 2024