जैसे-तैसे दिल्ली में मेयर चुनाव हो ही गए. इस चुनाव में AAP उम्मीदवार शैली ओबरॉय जीत हासिल करने में कामयाब रहीं. लेकिन अब MCD में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है. बुधवार की शाम से इसे लेकर MCD के सदन में जबरदस्त हंगामा चल रहा है. मारपीट हो रही है. पार्षद अपने विरोधियों पर पानी की बोतलें फेंक रहे हैं. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के एक पार्षद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं.
BJP के जिस पार्षद को थप्पड़ मारा गया है, उनका नाम प्रमोद गुप्ता है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुर्ता-पायजामा पहने आम आदमी पार्टी के पार्षद बीजेपी पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मार रहे हैं.
MCD सदन में स्टैंडिंग कमेटी के इलेक्शन के दौरान भिड़े BJP और AAP पार्षद. एक दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकी. BJP का आरोप है कि चुनाव में धांधली हुई. AAP ने मेयर के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. pic.twitter.com/atkwmsnrfr
— Murari Tripathi (@murari_tripathi) February 22, 2023
इस हंगामे के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए AAP की तरफ से चार और भाजपा की तरफ से 3 नामांकन दाखिल किए गए थे. हंगामा इसलिए हुआ, क्योंकि आप को पता था कि वो 1 सदस्य की सीट खो रहे हैं. इसलिए उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में, उन्होंने (AAP) मोबाइल फोन की अनुमति दे दी. इससे मतदान की गोपनीयता भंग हो गई. हमने विरोध किया लेकिन वो टस से मस नहीं हुए. एमसीडी के मेयर ने पक्षपातपूर्ण काम किया.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने दोपहर में ही हंगामा करने का संकेत दे दिया था. इससे पता चलता है कि उन्होंने इसकी योजना बनाई थी. मुझे पता चला है कि हमारे पास 113 वोट थे, लेकिन हमें 116 वोट मिले. इसका मतलब है कि AAP के लोगों ने ही भ्रष्टाचार को वोट नहीं दिया.