AAP का दावा- केजरीवाल का शुगर लेवल 50 तक गिरा, उनकी हालत चिंताजनक

राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल 50 हो गया है। उनकी हालत चिंताजनक है। वह चुने हुए सीएम हैं, उन पर कई लोगों का भरोसा टिका हुआ है। ऐसे व्यक्ति को जेल में नहीं रखा जाना चाहिए। पाठक ने ये भी कहा कि उपराज्यपाल (एलजी) कह रहे है कि केजरीवाल जानबूझकर कर अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। मैं उनसे कहता हूं ऐसे बयान देने से पहले उन्हें किसी डॉक्टर या जानकारों से सलाह लेनी चाहिए। वहीं, केजरीवाल के स्वास्थ्य और उनकी रिहाई को लेकर I.N.D.I.A. ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर मंतर पर रैली करेगा।

गुरुवार 25 जुलाई को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया। आतिशी ने ये भी कहा जब भाजपा को केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना के बारे में पता चला तो उन्होंने मुख्यमंत्री को CBI से गिरफ्तार करवा दिया। यह जानते हुए कि केजरीवाल को पिछले 30 वर्षों से डायबिटीज है। हिरासत में उनका वजन 8.5 किलोग्राम तक कम हो गया है। उनका शुगर लेवल 34 बार गिर चुका है।