पार्टी दफ्तर से तिहाड़ जा रहे AAP नेता, कुछ देर में जेल से बाहर आएंगे CM केजरीवाल

राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल की रिहाई का आदेश जारी हो गया है. केजरीवाल की रिहाई का आदेश कोर्ट से तिहाड़ पहुंच चुका है. कुछ ही देर में केजरीवाल तिहाड़ के गेट नंबर 4 से बाहर आ सकते हैं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ के लिए रवाना हो चुकी हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी तिहाड़ जेल के गेट नंबर-4 पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. शाम करीब 5 बजे अरविंद केजरीवाल के इसी गेट से बाहर निकलने की उम्मीद है. उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता तिहाड़ पहुंच रहे हैं.

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘आज आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है. अगर आप सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर देखेंगे तो आप ये पाओगे कि अरविंद केजरीवाल ने जो अर्जी लगाई थी, तीन-चार बार ने ये पाया कि अरेस्ट लीगल है. अरविंद केजरीवाल सिर से लेकर पांव तक घोटाले में डूबे हुए हैं. केजरीवाल सत्ता के मोह में मदमस्त हैं. वह एक बेपरवाह सरकार के एक लापरवाह मुख्यमंत्री हैं. AAP प्रचार-प्रसार और भ्रष्टाचार करती है.’