दिल्ली चुनाव : आम आदमी पार्टी से रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर रैली के दौरान हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में गोयल बेहोश गए. जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पीसीआर कॉल मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है उनके ऊपर हमला क्यों किया गया व हमला किसने किया? इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि रोहिणी के रिठाला से कॉल की गई थी. महेंद्र गोयल वही विधायक हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दस्तावेज पर मोहर व दस्तखत के मामले में समन भेजा था. इस मामले में विधायक पूछताछ में एक बार शामिल भी हुए थे. 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है और इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने दुकानदारों और सभी मार्केट एसोसिएशंस से अपील की है कि Delhi Voting Day को दुकानें बंद रखें. ऐसे में इस दिन लगभग सभी बाजारों में बंदी देखने को मिल सकती है
रिठाला विधानसभा से प्रत्याशी महेंद्र गोयल जी पर सेक्टर 11 में हुआ जानलेवा हमला।
Posted by
Team Mohinder Goyal pic.twitter.com/akNGiqBxf2— Mohinder Goyal,MLA (@MohinderAAP) February 1, 2025