सीबीआई जांच को लेकर आप सांसद संजय सिंह का केंद्र पर हमला- CBI को मोदी जी ने बहुत डांटा…विडियो

राष्ट्रीय

दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर चल रही सीबीआई जांच पर आप और भाजपा में लगातार टकराव देखने को मिल रहा है। सीबीआई के बाद ईडी ने भी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दिल्ली और पांच अन्य राज्यों में छापेमारी की है। हालांकि मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं मारा गया। छापेमारी पर आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।

सीबीआई जांच को लेकर संजय सिंह का हमला
मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी, बीजेपी की बेईज्जती से काफी आहत और दुखी हैं कि सिर से लेकर पांव तक का जोर लगा दिया, सीबीआई छोड़ दी, छापेमारी करवा दी, 14 घटें तक मनीष सिसोदिया का घर खोद डाला लेकिन निकला कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली कहावत हो गई है।

‘मोदी जी ने सीबीआई को लगाईं डांट’
आप सांसद ने कहा कि जब सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो मोदी जी ने सीबीआई को जबरदस्त डांट लगाई। बोले कि तुमने तो क्लीन चिट दे दी, ऐसे कैसे काम चलेगा। अब ईडी लगाओ और पूरे देश में छापेमारी करो। कुछ भी निकालो और उसे मनीष सिसोदिया से जोड़ दो। संजय सिंह ने कहा कि आप इस तरह की कारगुजारियां बंद कर दीजिये, आपका चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है।

संजय सिंह के बयान पर लोगों की टिप्पणियां
@HimmatSethiya2 नाम के यूजर आईडी से संजय सिंह के बयान पर जवाब देते हुए लिखा गया कि खुद सीबीआई और ईडी की कार्यवाही से दुखी क्यों हो? जब कुछ गलत नहीं किया तो डर क्यों लग रहा है? @Nkittt यूजर आईडी से लिखा कि ये सब आपको कैसे पता लगता है कि मोदी जी किसको क्या कहते हैं? इतना झूठ मत बोलो कि खुद को न पता चले कि क्या हो रहा है।

@matane_raju यूजर आईडी से संजय सिंह को जवाब देते हुए लिखा गया कि जो सच के लिए आए थे। आज हालत ऐसी हो गई है कि झूठ के सिवा कुछ नहीं बचा। जभी मुंह खुलेगा तो सिर्फ झूठ बोलना। @Skm68161011 यूजर आईडी से लिखा गया कि कुछ किया नहीं तो डर कैसा? सारे काम छोड़कर दिन भर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से साफ पता चलता है कि गड़बड़ तो है।

बता दें कि आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर और लॉकर की तलाशी ली थी। इसके बाद ईडी ने भी छापेमारी की लेकिन मनीष सिसोदिया के घर ईडी नहीं गई। अब आप नेताओं ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दिया है। इससे पहले उन्होंने सीबीआई की जांच में भी कुछ ना मिलने की बात कही थी।