भोपाल में AAP दफ्तर पर लगा ताला, 3 महीने से नहीं दिया था बिजली बिल और किराया

राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने के बाद से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां AAP के प्रदेश कार्यालय पर मकान मालिक ने ताला जड़ दिया. उन्होंने पार्टी पर किराया और बिजली का बिल न भरने का आरोप लगाया है भोपाल के सुभाष नगर में किराये की एक इमारत में आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय है. मकान मालिक ने बताया कि पिछले तीन महीने से AAP ने मकान का किराया नहीं दिया है और बिजली का बिल भी बकाया है कहा कि बार-बार बोलने के बावजूद भी जब किराया नहीं दिया गया तो उन्होंने ताला लगा दिया. हालांकि गेट पर दो ताले लगे हैं. एक ताला मकान मालिक का है तो दूसरा ताला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया है मकान मालिक के मुताबिक अगर उन्हें किराया मिल जाता है तो वो उसी वक्त ताला खोल देंगे. आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कुछ गलतफहमी के कारण ये हो रहा है. 5 तारीख को मैं वहां बैठक करूंगी और मीडिया से भी बात करेंगे.