संजय सिंह की रिहाई को लेकर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 4 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी

राष्ट्रीय

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब नीति केस में आज AAP सांसद संजय सिंह की पेशी होनी है। लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संजय की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

ये सभी प्रदर्शनकारी भाजपा ऑफिस तक मार्च निकालने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया।13 अक्टूबर की सुनवाई में कोर्ट ने संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, उनकी कस्टडी आज खत्म हो रही है।

सुनवाई खत्म होते ही संजय सिंह ने कहा था कि मोदी जी इंडिया के नहीं, अडाणी के प्रधानमंत्री हैं। अडाणी के घोटालों की जांच कब होगी। इधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर को AAP नेता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें राहत देने के लिए कोई आधार नहीं बनता है।