3 फुट के अब्दू रोजिक की 7 जुलाई को UAE में होगी शादी, कौन है मिस्ट्री गर्ल ?

मनोरंजन

अब्दू रोजिक जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फैंस से के साथ उन्होंने हाल ही में ये गुड न्यूज शेयर की, जिसके बाद से लगातार उन्हें बधाइयां मिल रही हैं 3 फुट की हाइट वाले ‘छोटे भाईजान’ यानी अब्दू रोजिक की उम्र सिर्फ 20 साल है और उनकी होने वाली वाइफ 19 साल की हैं, जिसके साथ अब्दू निकाह करने के लिए एकदम तैयार हैं. अब्दू ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर करने के साथ ही फैंस के साथ अपनी शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया है अब्दू रोजिक 7 जुलाई को UAE में अमीरा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे अब्दु 19 साल की अमीरा से शादी कर रहा हैं, जो ‘शारजाह की एक अमीराती लड़की’ है दोनों की शादी 7 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली है, वो जगह कौन सी रहेगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. अब्दू की मैनेजमेंट कंपनी, इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप मैनेजमेंट (आईएफसीएम) ने इसकी पुष्टि की.

अब्दू ताजिकिस्तान के एक लोकप्रिय संगीतकार हैं. बिग बॉस 16 में वह नजर आए थे, जिससे उनको काफी फेम मिला. हालांकि, उन्होंने अपनी मर्जी से बिग बॉस छोड़ दिया था. बिग बॉस से पहले वह अपने बर्गइर मीम से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे