अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों हाथों में घड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अभिषेक का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने दोनों हाथों में घड़ी पहनने की वजह बताई। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हाथ में दो घड़ियां पहनने का ट्रेंड उन्हें उनकी मां जया बच्चन से सीखा। जब वे यूरोप में बोर्डिंग स्कूल में थे, तो उनकी मां (जया) दोनों हाथों में घड़ी पहनती थीं। उन्होंने ये भी बताया था कि आखिर जया बच्चन ऐसा क्यों करती थीं। अभिषेक ने कहा था- ‘मां इसलिए दोनों हाथों में दो घड़ी पहनती थीं, ताकि उन्हें दोनों जगहों यानी इंडिया और यूरोप के टाइम जोन का पता रहे। फिर कुछ समय बाद पापा (अमिताभ) ने भी दोनों हाथों में घड़ियां पहननी शुरू कर दीं, ताकि मां की तरह उन्हें भी दोनों जगहों का टाइम जोन पता लग सके और उसी हिसाब से फिर वो मुझसे बातें किया करते थे।’
अभिषेक की मानें तो यही वजह है कि वे दोनों हाथों में घड़ी पहनते हैं। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने इसे अपनी फिल्मों में एक फैशन बना दिया है। ऐसा पहली बार नहीं था जब अभिषेक बच्चन को दोनों हाथों में घड़ियां पहने स्पॉट किया गया। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें दोनों हाथों में घड़ियां पहने देखा गया है।