अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद ने 2 सितंबर को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली अबू धाबी) के आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस का का उद्घाटन किया. उन्होंने आज स्नातक (यूजी) छात्रों के पहले बैच का स्वागत भी किया. 52 छात्रों का यह उद्घाटन बैच कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और एनर्जी इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल करेगा। यूएई में आईआईटी का एक परिसर स्थापित करना फरवरी 2022 में पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा लॉन्च किए गए विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा था, जो सहयोग के नए क्षेत्रों में भारत-यूएई संबंधों के विस्तार के लिए एक रोडमैप है. गौरतलब है कि आईआईटी दिल्ली-अबुधाबी परिसर की स्थापना पिछले वर्ष 15 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी दिल्ली व अबुधाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग (एडीईके) द्वारा हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद की गई थी. कैंपस के निर्माण कार्य के दौरान भारत के शिक्षा मंत्री ने 2023 में यहां दौरा किया था.संस्थान के पहले एम.टेक समूह ने इस साल फरवरी में अबू धाबी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
भारत और संयुक्त अरब अमीरात आईआईटी दिल्ली अबू धाबी परिसर को विश्व स्तरीय और अत्याधुनिक संस्थान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. शेख खालिद बिन मोहम्मद के द्वारा उद्घाटन के बाद प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि खूबसूरत परिदृश्य के साथ आईआईटी दिल्ली अबू धाबी कैंपस भारत के साथ लगातार बढ़ रही यूएई साझेदारी का प्रतीक है. यूजी कार्यक्रमों के लिए छात्रों का चयन प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा और विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नई शुरू की गई संयुक्त प्रवेश प्रवेश परीक्षा (सीएईटी) के माध्यम से किया गया था.
🚨Indian High Institutions going global. IIT Delhi’s Abu Dhabi campus formally inaugurated by Crown Prince of Abu Dhabi. The announcement was made during PM Modi’s UAE visit in July 2023.🇮🇳🔥 pic.twitter.com/D0hMHHcwiZ
— Future of India (@FutureofIndia27) September 3, 2024