बड़ी खबर : रविशंकर यूनिवर्सिटी में ACB की रेड..क्लर्क अरेस्ट, 30 हजार घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाया

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी रविशंकर विश्वविद्यालय में ACB की टीम ने छापा मारा है। प्रशासनिक भवन में वित्त विभाग में कार्यरत क्लर्क दीपक शर्मा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया गया है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पदस्थ क्लर्क दीपक वर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला उस वक्त उजागर हुआ जब एक रिटायर्ड क्लर्क ने ACB को शिकायत दी कि दीपक वर्मा, उसके पेंशन प्रकरण को शीघ्र निपटाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत की प्राथमिक जांच में बात सही पाई गई। इसके बाद ACB की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। तय योजना के अनुसार, जैसे ही रिटायर्ड कर्मचारी ने दीपक वर्मा को 30 हजार रुपए दिए, उसी समय टीम ने मौके पर दबिश दी और क्लर्क को नोटों के साथ पकड़ लिया। इस पूरी कार्रवाई को एसीबी रायपुर की टीम ने अंजाम दिया। अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की रिश्वत ले चुका है और क्या इस घोटाले में अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।