तहसील कार्यालय में ACB की रेड.. सूरजपुर में 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े (सहायक ग्रेड-2) को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक पीडि़त से जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी। सूरजपुर जिले के ग्राम केशवनगर निवासी धनेश्वर राम पैकरा ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने पत्नी के नाम पर खरीदी भूमि का नामांतरण अपने नाम कराने तहसील कार्यालय सूरजपुर में आवेदन दिया था। पूर्व में यह भूमि उनके पुत्र और पुत्री के नाम पर दर्ज थी, पर पुत्र की मृत्यु और पुत्री के विवाह के बाद उन्होंने इसे पुन: अपने नाम कराने के लिए तहसील में आवेदन किया था। लंबे समय से काम कार्यालय में पेंडिंग पड़ा रहा। इसके बाद धनेश्वर राम ने तहसील सूरजपुर के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े से संपर्क किया। बाबू ने उनसे 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। सौदा 25 हजार रुपये पर तय हुआ। पीडि़त धनेश्वर ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की थी। मामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाया और आरोपी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया।