हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र में देर रात मजदूरों से भरी जीप और ट्रॉली के अहाते में घुसने से हुई दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को चोटें लगी, जिनमें से 5 को गंभीर हालत में अग्रोहा रेफर किया गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस प्रकार बेकाबू जीप बिजली के खंभों से टकराकर अहाते में घुसती है। इससे काफी देर तक बिजली की चिंगारियां निकलती हैं और इससे पहले जीप वहां से गुजर रही एक कार को भी साइड मारती है, जिससे कार सवार बाल-बाल बच जाते हैं। हादसे में 5 अन्य को हल्की फुलकी चोटें लगी, लेकिन बाद में सुबह उन्हें भी अग्रोहा भेज दिया गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को कुलां, जाखल की एम्बुलेंस पर अग्रोहा ले जाया गया।
हादसे में लखीमपुर यूपी निवासी 26 वर्षीय रोशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी 11 लोगों को चोटें लगी। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से 5 को तुरन्त अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।