छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस ने हादसे के बाद घायल से मारपीट करने और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि कान पकड़कर उसका जुलूस भी निकाला। पुरानी भिलाई 3 पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जब्त किया गया है।आरोपी पूर्व में लूट एवं चोरी जैसे गंभीर अपराध में गिरफ्तार हो चुका है। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक ने बताया कि मुतजरर तिरूपति दुर्गा निवासी जी. केबिन चरोदा प्रार्थी सुनील हरपाल निवासी शिवाजी चरोदा के स्कूटी को लेकर अपने घर जा रहा था। रविवार बाजार चरोदा दादर रोड के पास आरोपी विष्णु सोलंकी ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी के स्कूटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया। आरोपी अजीत सोलंकी उर्फ अज्जु एवं विष्णु सोलंकी के द्वारा प्रार्थी को आम जगह पर अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के मुख्य आरोपी अजीत सोलंकी उर्फ अज्जु को पकड़ने में मिली सफलता। आरोपी विष्णु सोलंकी घटना के बाद से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है। आरोपी अजीत सोलंकी से विस्तृत पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी विष्णु सोलंकी के साथ रविवार बाजार चरोदा दादर रोड के पास अपने वाहन को तेज गति से चलाकर प्रार्थी के स्कूटी को एक्सीडेंट करना एवं प्रार्थी को आम जगह पर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर आम जगह पर अपने पास रखे चाकु को निकालकर जान से मारने की धमकी देना तथा उनके खिलाफ थाना में रिपोर्ट करने पर प्रार्थी को पूरे परिवार सहित चाकु से मार देने की धमकी देना बताया एवं घटना में प्रयुक्त चाकु को अपने पास रखना बताने पर आरोपी के निशादेही पर बरामद कर जप्त किया
